वर्गीकरण की आवश्यकता ( Necessity of classification )

author
0 minutes, 3 seconds Read

 1.     वर्गीकरण की आवश्यकता ( Necessity of classification )

सन् 1800 तक 31 तत्वों की पहचान होचुकी थी सन्1865 तक 63 तत्वों की पहचान होचुकी थी और आज118 तत्व ( IUPAC के अनुसार ) ज्ञातहै , हालांकि इनमे से कुछ तत्वमानवनिर्मित भी हैं इन सभी तत्वों को अलगअलगयाद रखना , उनके रासायनिक एंव भौतिक गुण तथा उनसे बनने वाले यौगिकों के गुणधर्मो काअध्ययन कर पाना एकबहुत ही कठिन कार्यहै अतः तत्वोंके वर्गीकरण की आवश्यकता महसूसहुई वैज्ञानिकों नेकुछ गुणों के आधार परइन तत्वों को एक क्रममें व्यवस्थित करने का प्रयास किया जिससे इन का अध्ययनसरल , सुगम तर्कसंगत तरीकेसे किया जा सके इस प्रकार के वर्गीकरण सेभविष्य में खोजे जाने वाले नये तत्वों का अध्ययन भीसुव्यवस्थित तरीके से किया जासकेगा

Similar Posts