बंगाल का विभाजन 1905 ईसवी
लार्ड कर्जन के द्वारा 20 जुलाई उन्नीस सौ 5 ईसवी को प्रशासनिक आधार पर बंगाल के दो भागों में विभक्त किया गया इसी ही बंगाल का विभाजन कहा जाता है
पूर्वी बंगाल
राजधानी ढाका
गवर्नर एंण्डक्रेजर
जनसंख्या मुस्लिम
पश्चिमी बंगाल
राजधानी कोलकाता
गवर्नर बम्फील्ड
जनसंख्या हिंदू
16 अगस्त 1905 ईसवी को बंगाल विभाजन के रूप में बंगाल शोक दिवस मनाया जाता है
जॉर्ज पंचम व महारानी मेरी ने दिल्ली दरबार में भाग लिया था जिससे जॉर्ज पंचम द्वारा निम्न घोषणाएं की गई
बंगाल का विभाजन रद्द किया जाता है गवर्नर जनरल लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय
भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित की जाएगी 1 अप्रैल 1912 ईस्वी को
Er. Dinesh