पदार्थ एवं उसका वर्गीकरण पदार्थ ( Substance ) –

author
1 minute, 10 seconds Read

पदार्थ एवं उसका वर्गीकरण पदार्थ ( Substance )

कोईभी वस्तु जो स्थान घेरतीहो और जिसमें द्रव्यमानहोता है पदार्थको निम्न तीन प्रकार से वर्गीकृत कियाजा सकता है

1.       भौतिकअवस्था के आधार पर

ठोस( Solid ) ,  

द्रव( Liquid ) और

गैस( Gas )

2.       रासायनिकसंघटन के आधार परतत्व ( Element ) ,

यौगिक( Compound ) , मिश्रण( Mixture )

3.       प्रकृतिके आधार पर अम्ल , क्षारकऔर लवण

पदार्थ

·         कोईभी वस्तु जो स्थान घेरतीहै , जिसमें द्रव्यमान होता है

भौतिक अवस्था  के आधार पर

रासायनिक अवस्था के आधार पर

प्रकृति के के आधार पर

ठोस ( Solid ) ,

तत्त्व

अम्ल

द्रव ( Liquid )

यौगिक

क्षारक

गैस ( Gas )

मिश्रण

लवण

 पदार्थ कीभौतिकअवस्थाओंकेगुण

आधारपर ठोस अम्ल लवण गैस गुण ठोस द्रव अंतरा आण्विक आकर्षण बल प्रबल मध्यमदुर्बल निश्चित अनिश्चित अनिश्चित आकार | निश्चित निश्चित अनिश्चित आयतन घनत्व अधिकतम मध्यम न्यूनतम संपीड्यता न्यूनतम मध्यम अधिकतम

 

 

घनत्व ( d ) =

 

m द्रव्यमान

V आयतन

 

·         संपीड्यता = दाब आरोपित कर आयतन कमकरना  

·         बर्फजल की सतह परतैरती है , क्योंकि बर्फ में जल के अणुओंके मध्य हाइड्रोजन बंध पाये जाने के कारण पिंजरेनुमासंरचना बनती है और रिक्तस्थान रह जाता हैजिससे बर्फ का घनत्व जलकी तुलना में कम है

·         वाष्पनक्वथनांक से नीचे किसीद्रव का वाष्प मेंबदलना वाष्पन कहलाता है

·         वाष्पको केवल दाब लगाकर द्रवित कर सकते हैं लेकिन गैस को केवल दाबलगाकर द्रवित नहीं किया जा सकता

अवस्था परिवर्तन ( Change in Physical State )

.

 

गर्म (Melting)

 

गर्म Boiling

 

 

 

गलन

 

 

 

क्वथन

 

 

 

 

         I

 

SOLID

 

LIQUID

 

GAS

   ↑ ↑

 

    

 

 

 

 

ठण्डा

 

 

 

ठण्डा

 

 

 

 

 

 

 

पिण्डन ( Freezing )

 

संघनन ( Condensation )

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उर्ध्वपातनकपूर , आयोडिन , नौसादर

 

 

 

·         गलनांक( Malting Point ) – जिसताप पर गलन क्रियाशुरू होती है पदार्थ ठोस से द्रव अवस्थामें आता है जैसेबर्फ का गलनांक = 0 ° C

·         क्वथंनाक( Boiling Point ) – जिसताप पर क्वर्थन क्रियाहोती है पदार्थद्रवगैस अवस्था में आता है पानीका क्वथनाक = 100 ° C+

·          हिमांक ( F.P . ) – जिस ताप पर पिण्डन क्रियाहोती है पदार्थद्रव ठोस अवस्था में आता है

·         किसीपदार्थ का गलनांक हिमांक एक ही तापपर होता है

·         अवस्थापरिवर्तन के दौरान तापस्थिर रहता है

·         गुप्तउष्मा अवस्था परितर्वन में काम आने वाली उष्मा है

रासायनिक संगठन के आधार पर पदार्थ के प्रकार

तत्व ( Elements )

एकसमान प्रकार के परमाणुओं सेमिलकर बना पदार्थ तत्व कहलाता है तत्वसबसे शुद्ध पदार्थ होता है

: H2 , O2 , O3 , S8 , Na , Mg etc.

यौगिक

अलगअलग प्रकार के परमाणुओं सेमिलकर बना पदार्थ यौगिक कहलाता है

H , O , CO2 , NaCl , H , SO , etc.

 मिश्रण

जब दोयाअधिकपदार्थोंकोमिलायाजाताहैतोउसेमिश्रणकहतेहैं

तत्व+ तत्व , तत्व + यौगिक , यौगिक + यौगिक

प्रकृतिमें सबसे ज्यादा पदार्थ मिश्रण के रूप मेंपाये जाते हैं

मिश्रण केनिम्नप्रकारहोतेहैं

संगामी मिश्रण( Homogens ) – जबमिश्रण के घटक समानरूप से वितरित होतेहै उसे संगामीमिश्रणकहते हैं जैसे वायु, पानी+ एल्कोहोल, जल+ शर्करा, जल+ नमक

विषमांगी मिश्रण( Heterogenal ) – जबमिश्रण के घटक असमानरूप से वितरित होतेहैं तो वहविषमांगी मिश्रण कहलाता है जैसे समुद्रीजल, जल+ रेत, जल+ तेल, धुंआ, दूध

Similar Posts