तंत्रिका तंत्र ( Nervous System )

author
1 minute, 10 seconds Read

तंत्रिका तंत्र ( Nervous System )

तंत्रिका तंत्र ( Nervous System )

केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र

( Central N.S. )

परिधीय तंत्रिका तंत्र

( Peripharal N.S. )

स्वायत तंत्रिका तंत्र

 ( Autonomus N.S. )

मस्तिष्क ( Brain ) कपाल

मेरूरज्जू

कपाल तंत्रिकाएं ( 12 pair )

मेरू तंत्रिकाएं ( 31 pair )

अनुकम्पी

( Symphtic )

परानुकम्पी

(Parasymphtic )

 

·         मस्तिष्क –अस्थियों में सुरक्षित

मस्तिष्क का भार – 1400 ग्राम मस्तिष्क झिल्लियाँ

 ( i ) `ढ़ तानिका ( Deurametar )

 ( ii ) जाल तानिका ( Archnoid )

( iii ) e`nq तानिका ( Piameter )

·         प्रमस्तिष्क मेरू द्रव ( Cerebrum spinal Fluid )मस्तिष्क झिल्लियों के मध्य भरा रहता है  कार्य मस्तिष्क के बाहरी आघात से सुरक्षा

 मैनेन्जाइटिसप्रमस्तिष्क मेरूद्रव की
मात्रा बढ़ने से मस्तिष्क झिल्लियों में सूजन

मस्तिष्क के प्रकार

मस्तिष्क के प्रकार

अग्र मस्तिष्क ( Fare Prain )

मध्य मस्तिष्क ( Mid brain )

पश्च मस्तिष्क ( Hind brain )

प्रमस्तिष्क ( Cerebrum )

घ्राण पालि (Smell lob)

थैलेमस

`f”V पालि( Optical Lob )

अनुमस्तिष्क ( Cerebrum )

मेड्यूला ऑब्लांगेटा

 

Total = 4

 

 

1.      प्रमस्तिष्क : ऐच्छिक क्रियाओं ( Volentry Motions ) का नियंत्रणा जैसेबोलना , सूनना , सोचना , हँसना आदि

·         प्रमस्तिष्क का पृष्ठीय क्षेत्र जितना अधिक होता है प्राणी उतना ही बुद्धिमान होता है

·         मनुष्य के प्रमस्तिष्क का पृष्ठीय क्षेत्रफल सर्वाधि है

 प्रमस्तिष्क दो गोलार्ध से मिलकर बनता है

·         थैलेमसप्रमस्तिष्क के मध्य की गुहा

·         घ्राण पालिगन्ध ज्ञान के लिए पायी जाती है जो प्रमस्तिष्क के अग्र भाग में ऊपर की ओर स्थित होती है

·          घ्राण पालि का विकसित क्रम कुत्ते > कुत्ता

मछली > मांसाहरी > शाकाहारी

2.      अनुमस्तिष्क :

·         मस्तिष्क के पश्च भाग में गहराई में स्थित

·         कार्यशरीर का संतुलन करना

·         छोटा मस्तिष्क

3.       मेड्यूला ऑब्लागेटा :

·         मस्तिष्क का अन्तिम भाग

·         अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र

जैसेहृदय का धड़कना , श्वसन क्रिया , पाचन , उत्सर्जन आदि

मेरूरज्जु

मेरूरज्जु : मेड्यूला ऑब्लागेटा का अन्तिम सिरा धागे नुमा होकर कपाल तंत्र से बाहर निकलता है तथा मेरूदण्ड में प्रवेश करता है इसे मेरूरज्जु कहते है

प्रतिवर्ती क्रियाओं ( Reglureaction ) का नियंत्रण केन्द्र

प्रतिवर्ती क्रिया

अप्रतिबन्धित

प्रतिबन्धित

·         प्रतिवर्ती क्रियाओं के बारे में मार्श हॉल ने बताया

1.      अप्रतिबन्धित

·         अभ्यास की आवश्यकता नहीं होती है

·         जन्मजात होती है

उदाहरण लार का आना , गर्म वस्तु के छूने पर तुरन्त पीछे हटना , पलकों का झपकना आदि

2.      प्रतिबन्धित

·         अभ्यास की आवश्यकता होती है

·         जन्मजात नहीं होती है

उदाहरण वाहन चलाना , तैरना , डांस करना आदि

Er. Dinesh

Similar Posts