अनुच्छेद 63 भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा
अनुच्छेद 64 उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति हो लेकिन राज्यसभा का सदस्य नहीं होता है
लोकसभा
लोकसभा अध्यक्ष 5 वर्ष तक
लोकसभा उपाध्यक्ष 5 वर्ष
राज्यसभा
सभापति 5 वर्ष
उपसभापति 6 वर्ष
उपराष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचन मंडल के द्वारा किया जाता है
लोकसभा के सभी सदस्य ( मनोनीत + निर्वाचित)
राज्यसभा के सभी सदस्य (मनोनीत + निर्वाचित)
कार्यकाल उप राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है
त्यागपत्र राष्ट्रपति को देता है
वेतन 4 लाख प्रति माह (tax free)
योग्यता
भारत का नागरिक हो
वहां 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
वह संसद का सदस्य ना हो
वह लाभ के पद पर ना हो
प्रथम उपराष्ट्रपति
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
सबसे लंबे कार्यकाल उपराष्ट्रपति
सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1952 से 1962
मोहम्मद हाशिद अंसारी 2007 से 2017
निर्विरोध उपराष्ट्रपति
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
पद पर मरने वाले उपराष्ट्रपति कृष्णकांत 2002 में
सबसे कम कार्यकाल वाले उपराष्ट्रपति बीवी गौरी
भारत के संविधान में कार्यवाहक उपराष्ट्रपति पद का कोई प्रावधान नहीं है