Physics
भौतिक विज्ञान
विज्ञान (science) :- साइंस (Science) शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द सिंटिया(Scientia) से हुई है, जिसका अर्थ है ज्ञान (knowledge) या जानना (to know) किसी भी विषय के क्रमबद्ध , व्यवस्थित ज्ञान को विज्ञान कहते है
- 1. प्राकृतिक विज्ञान (Natural Science)
- · वनस्पतिविज्ञान (Botany)
- · जंतुविज्ञान (Zoology)
- 2. भौतिक विज्ञान (Physical Science)
- · भौतिकी Physics
- · रसायन विज्ञान Chemistry
भौतिकी ( Physics ) : भौतिकी , विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत द्रव्य ( matter ) तथा ऊर्जा ( e
nergy ) और उनकी परस्पर क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है । अध्ययन की सुविधा के लिए भौतिकी को आठ भागों में बांटा जाता है –
1. यांत्रिकी ( Mechanics )
2. ध्वनि ( Sound )
3. ऊष्मा ( Heat )
4. प्रकाश ( Light ) a. प्रकाश का परावर्तन ( Reflection of Light )
5. विद्युत् ( Electricity )
6. चुम्बकत्व ( Megnetism )
7. आधुनिक एवं परमाणु भौतिकी ( Modern and Atomic Physics )
8. इलेक्ट्रानिक्स ( Electronics )