संविधान का निर्माण
भारतीय संविधान विश्व का सबसे बडा लिखित संविधान है । इसके निर्माण में 2 वर्ष , 11 माह और 18 दिन का समय लगा था । इसमें आरम्भ में 395 अनुच्छेद , 22 भाग और 8 अनुसूचियाँ थीं ।
संविधान का निर्माण भारतीय जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा किया गया । तत्कालीन संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 निर्धारित की गई थी ,
जिनमें 292 ब्रिटिश प्रान्तों से , 93 देशी रियासतों से एवं 4 कमिश्नर क्षेत्रों दिल्ली , कुर्ग एवं ब्रिटिश बलूचिस्तान , अजमेर – मारवाड़ , के प्रतिनिधि शामिल हुए थे ।
प्रत्येक प्रान्त की सीटों को जनसंख्या के अनुपात के आधार पर तीन प्रमुख समुदायों मुस्लिम , सिख और सामान्य में बाँटा गया । संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसम्बर , 1946 को सम्पन्न हुआ था ।
डॉ . सच्चिदानन्द सिन्हा ने संविधान सभा के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की थी
जो कि अस्थायी तौर पर इस पद पर नियुक्त किए गए थे ।
मुस्लिम लीग ने संविधान सभा में पहली बैठक का बहिष्कार किया था । 11 दिसम्बर , 1946 को डॉ . राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष तथा एस सी मुखर्जी को उप – सभापति नियुक्त किया गया । पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने संविधान सभा के समक्ष ” उद्देश्य प्रस्ताव ‘ 13 December , 1946 को प्रस्तुत किया , जो भारतीय संविधान की नींव थी । उद्देश्य प्रस्ताव को संविधान के रूप में परिष्कृत ( Embedlished ) करने के लिए विभिन्न विषयों से सम्बन्धित समितियों का गठन किया गया जिनमें सबसे प्रमुख डॉ . भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में बनी सात सदस्यों वाली प्रारूप समिति थी ।
देश का पहला व अन्तिम मन्त्रिमण्डल जवाहरलाल नेहरू कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष , विदेशी मामले तथा राष्ट्रमण्डल वल्लभभाई पटेल गृह , सूचना एवं प्रसारण बलदेव सिंह रक्षा.
राजगोपालाचारय शिक्षा राजेन्द्र प्रसाद खाद्य एवं कृषि जगजीवनराम श्रम आई आई चुन्दरीगर वाणिज्य जोगेन्द्र नाथ मण्डल विधि , जॉन मथाई उद्योग तथा आपूर्ति सी एच भाभा खान एवं बन्दरगाह आसफ अली, रेलवे लियाकत अली खाँ वित्त अब्दुल रब निश्तार संचार गजनफर अली खाँ स्वास्थ्य
भारतीय संविधान की विशेषताएँ
• लिखित एवं लोक – निर्मित संविधान
• विभिन्न संविधानों से उद्धृत प्रारूप समिति में डॉ . अम्बेडकर के अतिरिक्त एन गोपालास्वामी आयंगर , अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर , के एम मुंशी , मोहम्मद सादुल्लाह , डी पी खेतान
( 1948 इनकी मृत्यु के पश्चात् टी टी कृष्णामाचारी नियुक्त ) और एन माधवराव ( बी एल मित्र के स्थान पर नियुक्त ) अन्य सदस्य थे ।
26 नवम्बर , 1949 को संविधान अंगीकृत ( Adopt ) किया गया था , जिस पर 284 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए ।