- 1517 ई में सिकंदर लोदी की मृत्यु के बाद इब्राहिम लोदी शासक बना वह दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक था
- इब्राहिम लोदी ने आगरा में अपना राज्य अभिषेक किया तथा इब्राहिम शाह की पदवी धारण की
- मान सिंह के पुत्र विक्रमाजीत को पराजित कर इब्राहिम लोदी ने ग्वालियर को दिल्ली में मिला लिया
- 1517 ईस्वी में इब्राहिम लोदी राणा सांगा से खतौली के युद्ध में पराजित हुआ
- 21 अप्रैल 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी बाबर से पराजित हुआ जिसके साथ लोदी वंश का तथा दिल्ली सल्तनत का शासन समाप्त हो गया
Er. Dinesh