e-passport कैसे काम करेगा

author
1
0 minutes, 5 seconds Read

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने e-passport का एलान किया आम बजट 2022 23 में ई – पासपोर्ट की घोषणा कर सकती है । ई – पासपोर्ट के जरिए विदेश यात्रा करने वालों लोगों को आसानी होगी । वित्त मंत्री ने क्या ऐलान किया ?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि अब विदेश यात्रा के लिए ई पासपोर्ट जारी किए जाएंगे यह टेक्नोलॉजी 2022 23 में ही जारी हो जाएगी इस पासपोर्ट में एक चिप लगी होगी। ई – पासपोर्ट से विदेश जाने में आसानी होगी ।

e-passport

कैसे काम करेगा ई – पासपोर्ट ?


ई – पासपोर्ट बिलकुल सामान्य पासपोर्ट की तरह ही दिखाई देगा , लेकिन इसमें एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होगी । इस चिप में आपका नाम , डेट ऑफ बर्थ , पता और बाकी सभी जानकारी होगी । चिप की मदद से इमीग्रेशन काउंटरों पर यात्री डिटेल्स बहुत कम समय में वेरिफाई हो जाएगी ।

क्या आवेदन प्रक्रिया भी बदल जाएगी ?

आप सभी के मन में ये सवाल जरूर होगा कि पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में भी बदलाव हुए होंगे । फिलहाल सरकार की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है । माना जा रहा है कि आवेदन की प्रक्रिया पहले जैसे ही रहेगी । एप्लीकेशन फॉर्म में भी कोई बदलाव नहीं होगा ।

e-passport

सबसे पहले ई – पासपोर्ट का कॉन्सेप्ट किस देश ने लागू किया था ?

सबसे पहले e-passport का कॉन्सेप्ट मलेशिया में लागू किया गया था । साल 1998 में इसे लॉन्च किया गया था । अब Japan, Germany, retain और America लगभग सौ से ज्यादा देशों में ई – पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है । वहीं भारत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर साल 2008 में 20 हजार ई – पासपोर्ट राजनयिकों के लिए जारी किया गया था ।

अब तक आप कौन सा पासपोर्ट करते थे इस्तेमाल ?

जो पासपोर्ट आपके मेरे पास नीले रंग का पासपोर्ट है वह सामान्य पासपोर्ट है passport पर कार्ड होल्डर का नाम ​उसकी जन्मतिथि , माता – पिता नाम , शादीशुदा लोगों के लिए पति और पत्नी का नाम , जन्म स्थान की जानकारी प्रिंट होती है । इसके साथ इसमें आपकी फोटो , सिग्ननेचर मौजूद होते हैं । इसलिए यह पहचान के पुख्ता दस्तावेज में गिना जाता है । जब आपको पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है , तब आप उस पर जिस देश में जाना है वहां का वीजा लगाकर ट्रैवल कर सकते हैं ।

भारत में कितने टाइप के पासपोर्ट बनते हैं?

साधारण पासपोर्ट :

नीले रंग का होता है । इसे टूरिस्ट पासपोर्ट कहते हैं । देश के जो नागरिक विदेश घूमने जाना चाहते हैं , उनके पास इसका होना जरूरी है ।

आधिकारिक पासपोर्ट :


इसे सर्विस पासपोर्ट कहते हैं । इसे सरकारी कर्मचारी इस्तेमाल तक करता है , जब उसे किसी सरकारी कामकाज के लिए विदेश भेजा जाता है ।

राजनयिक पासपोर्ट :

यह डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है । वाणिज्य दूतावासों या राजनयिकों को दिया जाता है । इसका रंग मरून होता है । इन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है इमीग्रेशन में । विदेश यात्रा के दौरान भी इस पासपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले स्पेशल स्टेटस इंजॉय करते हैं ।

अस्थाई पासपोर्ट :


स्थाई पासपोर्ट टूरिस्ट को अपने देश लौटने तक ही सिर्फ वैलिड होता है यह पासपोर्ट कब बनाया जाता है जब आपका पासपोर्ट खो जाता है

फैमिली पासपोर्ट :


फैमिली पासपोर्ट परिवार के लिए बनवाया जाता है । इसमें परिवार के हर सदस्य को पासपोर्ट न देकर एक फैमिली पासपोर्ट बनवाया जाता है

Similar Posts

Comments

Comments are closed.