हृदय ( Heart )

author
0 minutes, 2 seconds Read

हृदय ( Heart )

हृदय एक पेशीय अंग होता है यह वक्षगुहा में कुछ बांयी ओर दोनों फेफड़ों के मध्य फुफ्फुस मध्यावकाश में स्थित रहता है यह दोहरे आवरण पेरीकार्डियम से घिरा रहता है हृदय की भित्ति तीन स्तरों की बनी होती है सबसे बाहरी एपीकार्डियम , मध्य मायोकार्डियम भीतरी एण्डोकार्डियम कहलाता है

 मानव हृदय में चार कक्ष होते हैं दो आलिन्द दो निलय , निलयों की भित्ति मोटी होती है

मनुष्य में मायोजेनिक हृदय पाया जाता है हृदय का धड़कना दाँये हृदय से शुरू होता है

गति निर्धारक का कार्य पेसमेकर करता है सामान्य हृदय चक्र पूर्ण होने में 0.8 सेकेण्ड का समय लगता है

 मनुष्य में दोहरा रक्त परिसंचरण तंत्र पाया जाता है

हृदय धड़कन का नियंत्रक केन्द्रमेडूला ऑब्लोगेंटाहोता है

रक्त दाब– मनुष्य में रक्त दाब 120/80 mm Hg है रक्त दाब को स्फिग्मोमेनोमीटर द्वारा नापा जाता है इसकी खोज रीवा रोक्की ने की

Similar Posts