जन्म 5 मई 1508
1530 ईस्वी नसरुद्दीन हुमायूं आगरा में सिंहासन पर बेठा
चौसा का युद्ध 29 जून 1539
हुमायूं और शेरखा
कन्नौज का युद्ध या बिलग्राम
17 मई 1540 ईस्वी
हुमायूं और शेरशाह ( विजय) के मध्य
हुमायूं के द्वारा 15 मई 1555 ईस्वी को पुन दिल्ली पर आक्रमण किया गया
मछीवाड़ा का युद्ध
लुधियाना पंजाब हुमायूं सिकंदर शाह सूरी के मध्य लड़ा गया था जिसमें हुमायूं की विजय हुई
सरहिंद का युद्ध यह युद्ध जून 1556 ईस्वी को मायू व सिकंदर शाह के मध्य लड़ा गया था जिसमें घुमाई की विजय हुई है अर्थात हुमायूं के द्वारा उन्हें भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की गई
हुमायूं की मृत्यु 27 जनवरी 1558 ईस्वी दिल्ली में पुस्तकालयों की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई ,इसी कारण इतिहासकार लेन पुल ने लिखा है कि हुमायूं आखिरकार गिरता पड़ता इस जीवन से मुक्त हो गया
हुमायूं की सौतेली बहन गुलबदन बेगम ने हुमायूंनामा की रचना की
Er. Dinesh