जब दो या दो से अधिक व्यक्ति व्यापार में लाभ कमाने के लिए धन कानिवेश करते हैं, तो उसे साझेदारी कहते हैं।
- साधारण साझेदारी
- मिश्रित साझेदारी
➢ साधारण साझेदारी
साधारण साझेदारी में सभी साझेदार अपने अपनी पूंजी सम्मान समय के लिए लगाते हैं तथा व्यापार से प्राप्त लाभ तथा हानि को लगाई पूंजी के अनुपात में बांट दिया जाता है।
यदि x,y और z किसी व्यवसाय में साझेदार हैं, तो
x का निवेश = | x का लाभ = | x की हानि |
y का निवेश = | y का लाभ = | y की हानि |
z का निवेश = | z का लाभ = | z की हानि |