8 नवंबर 1927 ईस्वी में ब्रिटिश सरकार के द्वारा सर जॉन साइमन की अध्यक्षता में एक कमीशन भारत भेजने की घोषणा की गई जिसे साइमन कमीशन कहते हैं
साइमन कमीशन में कुल सदस्यों की संख्या 7 तथा यह सदस्य ब्रिटिश सदस्य थे।
इसी कारण साइमन कमीशन को सांसद आयोग भी कहा जाता है
इस कमीशन में एक भी सदस्य भारतीय नहीं था इस कारण इस कमीशन का विरोध किया गया
लाहौर में विद्रोह का नेतृत्व लाला लाजपत राय के द्वारा किया गया था
विद्रोह के विद्रोह के दौरान सांडर्स के लाठी चार से लाला लाजपत राय की हत्या हो गई तथा बाद में सांडर्स की हत्या भगत सिंह द्वारा की गई तथा भगत सिंह पर जो मुकदमा चलाया गया उसे लाहौर षड्यंत्र कहते हैं
इस षड्यंत्र के कारण भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी
Er. Dinesh