रेशे

author
0 minutes, 10 seconds Read
रेशे 
( i ) प्राकृतिक रेशे – पादप व जन्तुओं से प्राप्त , जो जैव निम्नीकृत होते है । •
 उदाहरण — कपास , जूट , पटसन से प्राप्त सेल्युलोस रेशे , रेशम कीट , मकड़ी व जन्तुओं से प्राप्त ऊन । • सेल्युलोस से कागज ( पेपर ) तैयार किया जाता है ।
( ii ) अर्द्ध संश्लेषित रेशे — प्राकृतिक रेशों पर रसायनों के प्रयोग से प्राप्त रेशे । 
उदाहरण- सेल्युलोस से रेयॉन प्राप्त किया जाता है । । रेयॉन से बेडशीट , कारपेट , छिद्रित मोटे पेपर बनाए जाते 
( iii ) संश्लेषित रेशे — ये रसायनों से लैब में तैयार किये जाते हैं. 
उदाहरण नायलॉन , पॉलिस्टर , कार्बन फाईबर , ओरोन ( PAN ) संश्लेषित ऊन + औषधि ( पृथ्स ) 
( i ) ऐन्टि पाइरेटिक बुखार या शरीर का तापमान कम करने के लिए प्रयुक्त औषधी 
 उदाहरण — एस्प्रिन , क्रोसिन , पेरासिटामोल , एनालजिन , आई ब्यु प्रोफेन आदि । 
( ii ) ऐनलजेसिक इनका प्रयोग सचेतना को प्रभावित किये बिना दर्द कम करने के लिए किया जाता है । • 
उदाहरण — एस्प्रिन , पेरासिटामोल , मोफिन • एस्प्रिन ऐन्टि ब्लड क्लोटिंग प्रकृति के होने के कारण हार्ट अटैक में भी प्रयुक्त किये जाते है । 
( iii ) एन्टिबायोटिक सूक्ष्मजीवों की वृद्धि रोकनं या मारने में प्रयुक्त रसायन , जिनको सूक्ष्मजीवों से ही प्राप्त किया जाता है । । प्रथम एन्टिबायोटिक — पेनिसिलीन जो पेनिसिलियम नोटेटम कवक से प्राप्त की गई । •
 उदाहरण — आफ्लोक्सिन , टेट्रासाइक्लिन इरिथ्रोमाइसिन , ऐम्पिसिलीन आदि । 
( iv ) ऐन्टिसेप्टिक सूक्ष्मजीवों के संक्रमण को रोकना । 
 उदाहरण — सोपामाइसिन , डिटॉल , बाइथिनॉल , टिंक्चर आयोडिन , बोरिक अम्ल , आयोडोफॉर्म आदि । 
( v ) सल्फा ड्रग्स – बैक्टिरिया के संक्रमण में प्रभावी ड्रग्स ।
उदाहरण — सल्फानिलेमाइड , सल्फापाइरिडीन आदि । 
( vi ) ऐनेस्थिया ये ज्ञानेन्द्रियों को संदमित करती है , अत : बड़े सर्जिकल ऑपरेशन में प्रयुक्त की जाती है । •
 उदाहरण — डाईएथिल ईथर , पेन्टॉथल सोडियम , डायजेपाम , नाइट्स ऑक्साइड क्लोरोफॉर्म , कोकिन आदि 
Er. Dinesh

Similar Posts