राजस्थान की मिट्टियों के प्रकार

author
0 minutes, 5 seconds Read

राजस्थान की मिट्टियों के प्रकार

राजस्थान की पश्चिमी भाग की मिट्टियों में बालू की मात्रा 90 से 95 प्रतिशत तथा मटियार की मात्रा 150 से 10 प्रतिशत ।

अरावली पर्वतमाला के पूर्वी भाग में लेटेराइट . लाल , दोमट , कछारी . मध्यम काली मिट्टियां पाई जाती हैं

रेतीली बलुई ( बालू ) मिट्टी

बाडमेर , जेसलमेर , बीकानेर , चुरू , जोधपुर जालोर , पाली , नागोर एंव श्रीगंगानगर हनुमानगढ में विस्तृत

  • लाल रेतीली मिट्टी- नागौर , जोधपुर , जालोर , पाली , सीकर , झुंझनू में विस्तृत
  • पीली भूरो रेतीली मिट्टी- नागौर एवं पाली में विस्तृत । इसे सीरोजम मिट्टी भी कहते हैं
  • खारी या नमकीन मिट्टी- जैसलमेर , बाडमेर , नागोर , बीकानेर , जोधपुर में विस्तृत ( लवणीय मिट्टी ) कच्छ के रन का भाग जो जालोर एवं बाडमेर में फैजला है जिसकी मिट्अी लवणीय है इस क्षेत्र को सांचो ( जालौर ) में नेहड कहते हैं

इस क्षेत्र में 90 से 150 सेमी की गहराई पर चूने की सतह मिलती है जिसे हार्ड – पन कहते है 

लाल – पीली मिट्टी सवाईमाधोपुर , करौली , भीलवाडा , टोंक , अजमेर में विस्तृत मिट्टी का पीला रंग लौह ऑक्साइड के उच्च मात्रा के कारण ।

इस मिट्टी में ह्यूमस एवं कार्बोनेट की कमी ।

लाल – लोमी मिट्टी :- डूंगरपुर एवं उदयपुर के दक्षिणी मध्य भाग में विस्तृत । लौह ऑक्साइड की अधिकता के कारण रंग लाल होता हैं मक्के की फसल के लिए उपयोगी ।

मिश्रित लाल काली मिट्टी उदयपुर राजसमन्द भीलवाडा चितोडगढ बांसवाडा में विस्तृत । मालवा के पठार की काली मिट्जी एवं दक्षिणी अरावली की लाल मिट्शी का मिश्रण ।
मध्यम काली मिट्टो झालावाड , बूंदी , बारां , कोटा में विस्तृत ।

काली एंव कछारी मिट्टियों के मिश्रण ।। कैल्सियम और पोटाश की अधिकता । कपास , सोयाबीन , अफीम एवं संतरे की खेती के लिए उपयोगी कछारी मिट्टी ( जलोढ ) भरतपुर , धौलपुर दोसा , जयपुर , टोंक , सवाईमाधोपुर में विस्तृत । इसमें जिंक ( जस्ता ) की कमी होती हैं । इस मिट्टी का रंग हल्का लाल होता है । गेहूं चावल , कपास , जौ , जवार सरसों के लिए उपयोगी ।

भूरी मिट्टी भीलवाडा , अजमेर , टोंक एवं सवाईमाधोपुर में विस्तृत ।

भूरी रेतीली मिट्टी अलवर एवं भरतपुर श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ में विस्तृत । इसमें तीव्र जल निकासी होती हैं चूने फॉस्फोरस ह्यूमस की कमी । सरसों कपास गेहूं की फसलों के लिए उपयोगी पर्वतीय ( पथरीली ) मिट्टी सिरोही , उदयपुर , राजसमन्द , डूंगरपूर , चितोडगढ , अजमेर , भीलवाड़ा में विस्तृत ।

कृषि के लिए अनुपयुक्त ।

रासायनिक तत्वों के आधार पर पांच प्रकार

  • एरिडीसोल्स ( शुष्क मिट्टी )
  • अल्फीसोल्स ( जलोढ़ मिट्टी )
  • एन्टीसोल्स ( पीली – भूरी मिट्टी )
  • इन्सेप्टीसोल्स ( आई मिट्टी )
  • वर्टीससोल्स ( काली मिट्टी ) राजस्थान में लगभग 7.2 लाख हेक्टेयर भूमि क्षारीय हैं

इसका विस्तार जोधपर , पाली . भीलवाडा . अजमेर . भरतपुर , टोक , नागौर , सिरोही , जालोर , बाडमेर चितोडगढ में है ।
क्षारीय भूमी को लवणीय , नमकीन , ऊसर एंव रेही ( रेह ) के नाम स जाना जाता हैं ऊसर भूमि को सुधारने के लिए गोबर की खाद , उडद , ग्वार या चा की फसल तथा जिप्सम ( खड्डी ) का प्रयोग किया जाता हैं मिट्टी अपरदन की समस्या वनों का विनाश , अत्यधिक पशुचारण , अविवेकपूर्ण कृषि है ।

राजस्थान में सर्वाधिक वायु अपरदन के कारण ।

आवरण अपरदन – तेज वर्षा के कारण ।
धरातली अपरदन- जल के तेज बहाव के कारण
नलीनुमा अपरदन – सर्वाधिक हानिकारक अपरदन | कोटा , सवाई माधोपुर , करौली , धौलपुर में ।
वात ( वायु ) द्वारा अपरदन- तेज हवा के कारण ।
इस हेतु 1959 में central Arid Zone Research Institute ( CAZRI ) की स्थापना जोधपुर में की गयी ।
राजस्थान में कहीं कहीं सिंचाई के जल में कार्बोनेट की मात्रा अधिक होती हैं जिसे तेलिया पानी कहते हैं

राजस्थान की मिट्टियों के प्रकार

राजस्थान की मिट्टियों के प्रकार

Similar Posts