राजस्थान की प्रमुख फसलें

author
0 minutes, 3 seconds Read

राजस्थान की प्रमुख फसलें कृषि विकास के नवीनतम प्रयास सावित्री बाई फुले महिला कृषक सशक्तिकरण योजना- 50 हजार रू से अधिक का ई भुगतान प्राप्त करने पर 1000 रू की प्रोत्साहन राशि सीधे महिलाओं के खाते में जमा की जाएगी । डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए कृषि उपज विकय ई भुगतान प्रोत्साहन योजना लागू की जाएगी । महात्मा ज्योतिबा फूले श्रमिक कल्याण योजना के तहत हमाल एवं पल्लेदारों की पुत्रियों के विवाह के हेतु सहायता राशि 20000 रू स बढाकर 50000 रू की गई है । आधुनिक खेती एवं विपणन की जानकारी के लिए मुख्यमंत्री काश्तकार विदेशी प्रशिक्षण यात्रा योजना प्रारम्भ की जायेगी । कृषि उपज मंडी समिति मदनगंज किशनगढ़ में दलहन विशिष्ट मण्डी बनाए जाने की घोषणा की गई जयपुर जिले में ग्राम बस्सी में जैतून की पती से चाय बनाने की फैक्ट्री स्थापित की गई । राष्ट्र में प्रथम बार राजस्थान में जैतून को प्लान्टेशन कॉप अधिसूचित किया गया है । कृषि एवं उससे सबंधित गतिविधियों के प्रशिक्षण के लिए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र निर्माण एवं संचालन योजना । झालावाड के फोरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में जैविक खेती के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वेबपोर्टल का 24 अक्टूबर 2016 को जयपुर में लोर्कापण कर राजस्थान देश का दूसरा राज्य हो गया है । agricultural Marketing and Famrmer Friendly Reforms Index में राजस्थान का देश में तीसरा स्थान है । राज्य को गेहूं के सर्वाधिक उत्पादन के लिए कृषि कर्मण अवार्ड दिया गया । कृषि में निवेश हेतु राजस्थान कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि विपणन प्रोत्साहन नीति 2015 जारी । श्रीगंगानगर , कोटा एवं खेरथल मण्डी समितियों में बहुउदेशीय एग्रो ट्रेंड टावर की स्थापना की जा रही है । कृषि उपज मंडी समिति मुहाना , जयपुर में पुष्प मंडी की स्थापना । मक्का विशिष्ट मंडी निम्बाहेडा में गाजर विशिष्ट मंडी साधुवाली – श्रीगंगानगर में व जीरा व विशिष्ट मंडी बाडमेर में स्थापित होगी । राज्य में तीन उत्कृष्टता केन्द्र कमश सतरा झालावाड , अमरूद – टोंक , आग – धौलपुर में स्वीकृत । प्राकृतिक एवं कृषि से उत्पन्न होने वाली आयूर्वेद औषिधियों के संरक्षण संवर्धन एव विपणन हेतु राज्य कृषि बोर्ड द्वारा उदयपुर को हर्बल मंडी घोषित किया गया । सीकर जिले के रसीदपुरा में प्याज की विशिष्ट मंडी बनेगी । घर की छत पर ही जैविक सब्जियां उत्पादित करने के लिए 27 अप्रैल 2016 को शहरी प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू किया गया । 23 से 29 दिसम्बर 2015 तक राजस्थान सरकार द्वारा जय जवान जय किसान सप्ताह समारोह आयोजित किया गया । ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ( ग्राम ) 2016 उन्नत किसान और खुशहाल राजस्थान- के लिए ग्लाबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का 9 से 11 नवम्बर 2016 तक जयपुर में कृषि विभाग द्वारा आयोजन किया गया । 24 से 26 मई 2017 को कोटा में तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन किया गया । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -2016 में शुरू की गई

Similar Posts