भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमण 712 इसमें मोहब्बत बिन कासिम के द्वारा किया गया था इस आक्रमण की जानकारी हमें चचनामा ग्रंथ से प्राप्त होती है
इस ग्रंथ के अनुसार मोहम्मद बिन कासिम ने सिंध व मुल्तान नामक प्रांत पर आक्रमण किया था तथा यहां के शासक दाहिर को पराजित किया था
इस विजय के उपरांत सिंधु है मुल्तान नामक प्रांत पर जजिया कर लगाया गया था जो कि गैर मुसलमानों से वसूला जाने वाला कर था