मानव शरीर के तंत्र
शरीर के भीतर ऐसे अंगों के कई समूह हैं जो एक – दूसरे से जुड़े हैं या एक – दूसरे पर निर्भर हैं और एक साथ मिलकर सामूहिक रूप में कार्य करते हैं । समान क्रिया वाले सहयोगी अंगों के इस समूह को तंत्र ( System ) कहा जाता है ।
शरीर की क्रियाएँ निम्नलिखित तंत्रों द्वारा सम्पादित होती हैं
- पाचन तंत्र ( Digestive system )
- श्वसन तंत्र( Respiratory system )
- उत्सर्जन तंत्र ( Excretory system )
- तंत्रिका तंत्र ( Nervous system )
- परिसंचरण तंत्र ( Circulatory system )
- कंकाल तंत्र( Skeleton system )
- अन्तःस्रावी तंत्र ( Endocrine system )
- प्रजनन तंत्र ( Reproductive system )
- पेशी तंत्र ( Muscular system )
- हृदय ( Heart )
Er. Dinesh