परिदर्शी ( Periscope ) :इसमें दो समतल दर्पणएक – दूसरे से 45 ° कोण पर स्थित होतेहैं । इन दर्पणोंकी परावर्तक सतहें आमने – सामने रहती हैं । अतः ऊपरवाले सिरे से होकर प्रवेशकरने वाली किरणें दर्पण द्वारा परावर्तित होकर नीचे की ओर आतीहैं और दूसरे दर्पणद्वारा परावर्तित होकर आँखों में प्रवेश करती हैं । इसी कारणयुद्ध के समय बंकरमें छिपे सैनिक जमीन पर चल रहेदुश्मनों की गतिविधियों कोदेखने के लिए इसउपकरण का उपयोग करतेहैं । पनडुब्बी जहाजमें भी इस उपकरणका प्रयोग किया जाता है ।