तंत्रिकातंत्र ( Nervous System )

author
0 minutes, 16 seconds Read

तंत्रिका तंत्र ( Nervous System )

केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र( Central N.S. )परिधीय तंत्रिका तंत्र( Peripharal N.S. )स्वायत तंत्रिका तंत्र ( Autonomus N.S. )
मस्तिष्क ( Brain ) कपालमेरूरज्जूकपाल तंत्रिकाएं ( 12 pair ) मेरू तंत्रिकाएं
( 31 pair )
अनुकम्पी ( Symphtic )परानुकम्पी (Parasymphtic )

मस्तिष्क –अस्थियों में सुरक्षित ।

मस्तिष्क का भार – 1400 ग्राम मस्तिष्क झिल्लियाँ

( i ) द`ढ़ तानिका ( Deurametar )

( ii ) जाल तानिका ( Archnoid )

( iii ) तानिका ( Piameter )

प्रमस्तिष्क मेरू द्रव ( Cerebrum spinal Fluid ) – मस्तिष्क झिल्लियों के मध्य भरा रहता है । कार्य मस्तिष्क के बाहरी आघात से सुरक्षा ।

मैनेन्जाइटिस – प्रमस्तिष्क मेरूद्रव की मात्रा बढ़ने से मस्तिष्क झिल्लियों में सूजन ।

मस्तिष्क के प्रकार

अग्र मस्तिष्क ( Fare Prain )मध्य मस्तिष्क ( Mid brain )पश्च मस्तिष्क ( Hind brain )
प्रमस्तिष्क ( Cerebrum )घ्राण पालि (Smell lob)थैलेमसदष्टि पालि ( Optical Lob )↓अनुमस्तिष्क ( Cerebrum )मेड्यूला ऑब्लांगेटा
Total = 4

1. प्रमस्तिष्क : ऐच्छिक क्रियाओं ( Volentry Motions ) का नियंत्रणा जैसे – बोलना , सूनना , सोचना , हँसना आदि ।

• प्रमस्तिष्क का पृष्ठीय क्षेत्र जितना अधिक होता है प्राणी उतना ही बुद्धिमान होता है ।

• मनुष्य के प्रमस्तिष्क का पृष्ठीय क्षेत्रफल सर्वाधि क है ।

प्रमस्तिष्क दो गोलार्ध से मिलकर बनता है

• थैलेमस -प्रमस्तिष्क के मध्य की गुहा ।

• घ्राण पालि – गन्ध ज्ञान के लिए पायी जाती है जो प्रमस्तिष्क के अग्र भाग में ऊपर की ओर स्थित होती है ।

• घ्राण पालि का विकसित क्रम कुत्ते > कुत्ता

मछली > मांसाहरी > शाकाहारी

2. अनुमस्तिष्क :

• मस्तिष्क के पश्च भाग में गहराई में स्थित ।

• कार्य – शरीर का संतुलन करना ।

• छोटा मस्तिष्क ।

3. मेड्यूला ऑब्लागेटा :

• मस्तिष्क का अन्तिम भाग ।

• अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र ।

जैसे – हृदय का धड़कना , श्वसन क्रिया , पाचन , उत्सर्जन आदि ।

मेरूरज्जु

मेरूरज्जु : मेड्यूला ऑब्लागेटा का अन्तिम सिरा धागे नुमा होकर कपाल तंत्र से बाहर निकलता है तथा मेरूदण्ड में प्रवेश करता है इसे मेरूरज्जु कहते है ।

प्रतिवर्ती क्रियाओं ( Reglureaction ) का नियंत्रण केन्द्र ।

अप्रतिबन्धित

प्रतिबन्धित

प्रतिवर्ती क्रियाओं के बारे में मार्श हॉल ने बताया ।

1. अप्रतिबन्धित

• अभ्यास की आवश्यकता नहीं होती है ।

• जन्मजात होती है ।

उदाहरण लार का आना , गर्म वस्तु के छूने पर तुरन्त पीछे हटना , पलकों का झपकना आदि ।

2. प्रतिबन्धित

• अभ्यास की आवश्यकता होती है ।

• जन्मजात नहीं होती है ।

उदाहरण वाहन चलाना , तैरना , डांस करना आदि ।

Similar Posts