जन्तु विज्ञान की शाखाएँ
1. साइटोलोजी ( Cytology ) – कोशिका का अध्ययन साइटोलोजी कहलाता है ।
2. हिस्टोलोजी ( Histology ) – ऊतकों का अध्ययन हिस्टोलोजी कहलाता है ।
3. इकोलोजी ( Ecology ) – प्राणियों व उनके वातावरण का पारस्परिक अध्ययन ।
4. आकारिकी ( Morphology ) – शरीर को बाह्य रचना व आकृति का अध्ययन ।
5. इथोलोजी ( Ethology ) – प्राणी व्यवहार का अध्ययन ।
6. आनुवंशिकी ( Genetics ) – आनुवांशिक लक्षणों की वंशागति का अध्ययन ।
7. वर्गिकी ( Taxonomy ) – प्राणियों व वनस्पति के वर्गीकरण तथा नामकरण का अध्ययन ।
8. सुजननिकी ( Eugenics ) – आनुवंशिकी के आधार पर मानव जाति को सुधारने का अध्ययना
9. हिमेटोलोजी ( Hematology ) – रक्त का अध्ययन ।
10. मायोलॉजी ( Myology ) – पेशियों का अध्ययन
11. फाइकोलॉजी ( Phycology ) – शैवालों का अध्ययन ।
12 माइकोलोजी ( Mycology ) – कवकों का अध्ययन ।
13. एम्ब्रियोलॉजी ( Embryology ) . पूण विज्ञान का अध्ययन ।
14. पोमोलोजी ( Pomology ) – फलों का अध्ययन
15. पेलियोबोटनी ( Palaco botany ) पौधों के जीवारों का बनना व उनकी संरचना का अध्ययन ।
16. जिम्नोलोजी ( Gymnology ) – अनावृत्त बौजियों का अध्ययन ।
17. एक्सोबायोलॉजी ( Exobiology ) – अन्य ग्रहों पर सम्भावित जीवन का अध्ययना
18. डेन्डोक्रोनोलोजी ( Dendrochronology ) • वार्षिक वलयों के आधार पर वृक्ष की आयु का अध्ययन
19. भेषज विज्ञान ( Pharmalologs ) – औषधीय पादपों का अध्ययन
20. पोडोलोजी ( Pedology ) – मृदा निर्माण , संरचना सम्बन्धी अध्ययन ।
21. डर्मेटोलोजी ( Dermatology ) – त्वचा विज्ञान का अध्ययना