खिलाफत आंदोलन
अगस्त 1919
प्रारंभ करता अली बंधु
मौलाना शौकत अली
मौलाना मोहम्मद अली
कारण
टर्की का विभाजन रद्द किया जाए
खलीफा के पद की पूर्ण स्थापना की जाए
इस आंदोलन के दौरान नवंबर 1919 ईस्वी में दिल्ली में खलीफा भारतीय खिलाफत कमेटी की गई थी जिसमें गांधी जी को अध्यक्ष चुना गया।
गांधी जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय आंदोलन की संज्ञा दी थी।
परंतु ब्रिटिश सरकार के द्वारा जब खिलाफत आंदोलन की मांगे स्वीकार करने से मना कर दिया गया तो गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरोध असहयोग आंदोलन चलाने की घोषणा की ।
Er. Dinesh