कुमावत एक की भारतीय हिन्दू जाति, जिसका परम्परागत कार्य भवन (स्थापत्य, शिल्पकर्म) निर्माण हैं। कुछ लोग अज्ञानतावश कुमावत और कुम्हार (प्रजापत) को एक ही समझ लेते है, लेकिन दोनों अलग – अलग जातियां है। क्षत्रिय होने के कारण अधिकांश लोग नाम के आगे वर्मा शब्द का प्रयोग करते भी करते है। वर्मा का शब्दिक अर्थ भी कुमावत होता ही होता है। कुमावत जाति के कुछ लोग शुरू में शिलपकर्म करते थे, जबकि कुम्हार जाति के लोग मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। राजस्थान सरकार के अधीन कुमावत समाज का बिरादरी नम्बर 41 ह व् भारत सरकार के अधीन बिरादरी नम्बर 30(बी) है ।