काम्प्यूटर संबंधी महत्त्वपूर्ण तथ्य
1. कम्प्यूटर का हिन्दी नाम संगणक है ।
2. चार्ल्स बैबेज को ‘ कम्प्यूटर का पितामह ‘ कहा जाता है ।
3. जान वान न्यूमैन का कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान है ।
4. आधुनिक कम्प्यूटर का आविष्कार सर्वप्रथम 1946 ई . में हुआ ।
5. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई . से आई ।
6. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश संयुक्त राज्य अमरीका है । इसके पश्चात क्रमश : जापान , जर्मनी , ब्रिटेन एवं फ्रांस का स्थान आता है । भारत का इस सूची में 19वां स्थान है ।
7. कम्प्यूटर साक्षरता ( Computer Literacy ) का अर्थ है – कम्प्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं , इस बात की जानकारी होना ।
8. 2 दिसम्बर कम्प्यूटर साक्षरता दिवस ( Computer Literacy Day ) के रूप मनाया जाता है ।
9. भारत में नई कम्प्यूटर नीति की घोषणा नवम्बर 1984 में की गई थी ।
10. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ है । इसका निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया ने किया था ।
11. भारत में प्रथम कम्प्यूटर ( HEC – 2M ) वर्ष 1955 में आई . एस . ओ . कोलकाता में लगाया गया था ।
12. भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है ।
13. भारत का प्रथम प्रदूषण रहित कम्प्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प मुम्बई में है ।
14. निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित होने वाला भारत का प्रथम कम्प्यूटर विश्वविद्यालय राजीव गांधी कम्प्यूटर विश्वविद्यालय है ।
15. भारत में प्रथम कम्प्यूटर आरक्षण पद्धति नई दिल्ली में लागू की गई थी ।
16. भारत की सिलिकॉन घाटी ( Silicon Valley ) बेंगलुरु में स्थित है ।
17. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय समाचार पत्र द हिन्दू है ।
18. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका इण्डिया towday
19. भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली ऐसी पार्टी है , जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया है ।
20. कम्प्यूटर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं – डिजिटल , एनालॉग एवं हाइब्रिड ।
21. वह कम्प्यूटर जो गणितीय गणना करता है , डिजिटल कम्प्यूटर कहलाता है ।
22. वह कम्प्यूटर जो आकलन के सिद्धान्त के अनुसार कार्य करता है , एनालॉग कम्प्यूटर कहलाता है । –
23. एनालॉग एवं डिजिटल के संयुक्त स्वरूप को हाइब्रिड कम्प्यूटर कहते हैं ।
24. मध्यम आकार के कम्प्यूटर को मिनी कम्प्यूटर कहते हैं ।
25. सूक्ष्मतम आकार के कम्प्यूटर को माइको कम्प्यूटर कहते हैं ।
26. सामान्य कम्प्यूटर की अपेक्षा 10 गुना तेज कार्य करने वाले बड़े कम्प्यूटर की सुपर कम्प्यूटर कहते हैं ।
27. एक सुपर कम्प्यूटर में करीब 40,000 माइक्रो कम्प्यूटर जितनी परिकलन क्षमता होती है । इसकी गति को मेगाफ्लॉप में मापा जाता है । –
28. विश्व का प्रथम ‘ सुपर कम्प्यूटर के के 1 – एस ( CRAY K 1 – S ) था , जो 1979 में बनकर तैयार हुआ था । इसे अमेरिका के के के रिसर्च कम्पनी ने बनाया था ।
29. 32 कम्प्यूटरों के बराबर कार्य कर सकने वाला डीप ब्ल्यू ( Deep Blue ) कम्प्यूटर एक सेकण्ड में शतरंज की 20 करोड़ चालें सोच सकता है । इसी सुपर कम्प्यूटर ने विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव को पराजित किया था ।
30. विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम एनीयक ( ENIACI ) है
31. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम इंटरनेट ( Internet ) है
32. कम्प्यूटर्स की 5 पीढ़ियाँ विकसित की गयी है ।
33. पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर में निर्वात ट्यूब प्रयुक्त होता है ।
34. आधुनिक कम्प्यूटर में प्रायः सेमी कण्डक्टर मेमोरी ( स्मरण शक्ति ) का कार्य करती है ।
35. कम्प्यूटर बोर्ड में कुल आठ संयोजक होते हैं ।
36. 1 किलो बाइट ( KB ) 1024 बाइट के बराबर होता है ।
37. 1 MBया मेगाबाइट ( Mega Byte ) 1024 KB ( अर्थात IMB = 1024 KB ) बराबर होता है ।
38. 1 GB या गीगा बाइट 1024 MB के बराबर है ।
39. सूचना के आगमन एवं कार्यक्रम की खोज करने के लिए SNOBOL विशिष्ट भाषा का प्रयोग होता है ।
40. सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली प्रचालन प्रणाली विन्डोज ( WINDOWS ) है
41. USENET सभी विश्वविद्यालयों को एक साथ जोड़ने की प्रणाली है ।
42. जब किसी नेटवर्क का इंटरनेट धारक अन्य नेटवर्क के साथ जुड़ता है , तो उसे गेटवे ( Gateway ) कहते हैं ।
43. इन्टेल का अधुनातन माइक्रोप्रोसेसर Pentium – IV है ।
44. पर्सनल कम्प्यूटर पर सर्वप्रथम पुस्तक टेड नेल्सन ने लिखा ।
45. कम्प्यूटर पर लिखी पुस्तक सोल ऑफ न्यू मशीन ( लेखक टैसी किडर ) को ‘ पुलित्जर पुरस्कार दिया गया ।
46. कम्प्यूटर की प्रथम पत्रिका कम्प्यूटर एण्ड आटोमेशन है ।
47. प्रथम घरेलू कम्प्यूटर कमोडोर VIC / 20 है ।
48. वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा संस्कृत कम्प्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है ।
49. कम्प्यूटर में प्रोग्राम की सूची की मेन्यू ( Menu ) कहा जाता है ।
50. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ है — वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना ।
51. रिकाईस का संग्रह फाइल ( File ) कहलाता है ।
52. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति गणना और सिद्धात पर आधारित है ।
53. विश्व का प्रथम व्यावहारिक डिजिटल कम्प्यूटर यूनीवेक ( UNIVAC ) था ।
54. फोरट्रॉन प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा है ।
55. हिन्दी कमाण्ड स्वीकार करने वाला कम्प्यूटर भाषा प्रदेश है ।
56. कोबोल उच्च स्तरीय भाषा ( HLL ) अंग्रेजी भाषा के समान है ।
57. कोबोल भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है ।
58. अनुवादक की असेम्बली भाषा को मशीन कोड में बदलता है असेम्बलर ( Assembler ) कहलाता है ।
59. अनुवाद प्रोगाम जो उच्चस्तरीय भाषा का निम्नस्तरीय भाषा में अनुवाद करता है कम्पाइलर ( Compiler ) कहलाता है ।
60. बेसिक ( BASIC ) भाषा को फोरट्रॉन , एलगोल , पास्कल आदि को सिखाने के लिए ‘ नींव का पत्थर ‘ कहा जाता है ।
61. माइक्रो प्रोसेसर चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं ।
62. प्रोलोग ( PROLOG ) पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटर की भाषा है ।
63. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास जे . एस . किल्बी ने किया ।
64. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप ( Chip ) पर सिलिकॉन ( Silicon ) की परत होती है ।
65. कम्प्यूटर अशुद्धि को बग ( Bug ) कहा जाता है ।
66. वर्ष 1988 ई . में C – DAC ( Centre for Development of Advanced Computing ) की पुणे में स्थापना की गई ।
67. पुणे के सी–डैक ( C – DAC ) के वैज्ञानिक ने 28 मार्च 1998 को प्रति सेकण्ड एक खरब गणना करने की क्षमता से युक्त कम्प्यूटर परम -10000 का निर्माण किया ।
68. इसके विकास का मुख्य श्रेय C – DAC के कार्यकारी निदेशक डॉ . विजय पी . भाटकर को जाता है । विजय पी . भाटकर को ‘ भारतीय सुपर कम्प्यूटर का जनक ‘( The Father of Indian Super Computer ) कहा जाता है ।
69. ‘ प्रत्यूष ‘ अर्थात् उगता सूरज भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर है , जिसका निर्माण इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीट्रियोलॉजी ( IITMD . पुणे ने सूर्यचन्द्र ए . राव के नेतृत्व में किया है और जिसकी अधिकतम गति 6.8 Petaflops है ।
70. भारत में सर्वप्रथम नेशनल एयरोनौटिक्स लेबोरेटरीज ( बेंगलुरु ) ने फ्लो साल्वर ( FLOSOLVER ) नामक सुपर कम्प्यूटर विकसित करने में सफलता पायी थी ।
71. कम्प्यूटर पर परमाणु परीक्षणों को सबक्रिटिकल परीक्षण ( Subcritical Test ) कहा जाता है ।
72. लेजर प्रिन्टर सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ।
73. IBM( International Business Machine ) अमरीका एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।
74. कम्प्यूटर वाइरस एक मानव निर्मित डिजीटल परजीवी है , जो फाइल संक्रामक के नाम से जाना जाता है ।
75. वाई – टू के ( Y – 2K ) संकट अर्थात इयर टू थाउजेंड ( Year 2000 crisis ) तारीखों से संबंधित कम्प्यूटर समस्या थी । Y – 2K संकट को मिलियन बग भी कहा गया ।
76. मोडेम कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने का उपकरण है , जो टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।
77. इंटरनेट से जुड़ा वह संगणक जहाँ विशेष प्रकार की सूचनाएँ उपलब्ध हो , साइट ( Site ) कहलाता है ।
78. पास या दूर के किसी संगणक या नेटवर्क से सूचनाएँ मोडेम की मदद से अपने संगणक में लाने की प्रक्रिया को डाउनलोड ( Download ) कहते है ।
79. पास या दूर के किसी संगणक को अपने संगणक से सूचनाएँ भेजना अपलोड ( Upload ) कहलाता है ।
80. किसी कम्प्यूटर या उसके हार्ड डिस्क या किसी चलते हुए कार्यक्रम ( प्रोग्राम ) का अचानक खराब हो जाना या समाप्त हो जाना कैश ( Crash ) कहलाता है ।
81. भारत में कम्प्यूटर का विकास 1955 से आरंभ हुआ ।
82. गाँव गाँव तक कम्प्यूटर पहुँचाने में क्रांतिकारी भूमिका निभाने हेतु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस , बेंगलुरु ने सिम्प्यूटर ( Simputer ) नामक हथेली के आकार का टचस्क्रीन वाला बहुभाषी कम्प्यूटर विकसित किया है ।
83. भारत में प्रथम कम्प्यूटरेरियम ( कम्प्यूटर मंडल ) कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थापित किया गया है ।
84. केरल के तिरुअनन्तपुरम जिले के वेल्लानाड गाँव को भारत का पहला पूर्णरूपेण कम्प्यूटरीकृत गाँव घोषित किया गया है ।
85. पर्सनल कम्प्यूटर ( PC ) , होम कम्प्यूटर , इलेक्ट्रानिक डायरी ( या , ब्रीफकेस कम्प्यूटर ) आदि माइक्रो कम्प्यूटर के उदाहरण हैं । माइक्रो कम्प्यूटरों में प्रचलित कुछ प्रचालन प्रणाली ( Operating System ) & -CP / M . MacOS ( Apple ) , DOS , ProDOS , MS / DOS / PCDOS , XENIX , UNIX , WINDOWS , LINUX आदि ।
86. CPU के गति को क्लाक स्पीड ( Clock Speed ) कहते हैं ।
87. कम्प्यूटर प्रयोगकर्ता द्वारा कम्प्यूटर को दिया गया निर्देश कमाड ( Command ) कहलाता है ।
88. दुनिया के विभिन्न स्थानों पर स्थापित टेलीफोन लाइनों अथवा उपग्रहों की सहायता से एक – दूसरे के साथ जुड़े कम्प्यूटरों का नेटवर्क ‘ इंटरनेट ‘ ( INTERNET ) कहलाता है ।
89. इंटरनेट पद्धति में सम्पूर्ण सूचनाएँ कम्प्यूटरों में भरी होती है , इन्हें तकनीकी भाषा में वेव सर्चर ( Web Server ) कहा जाता है ।
90. प्रत्येक कम्प्यूटर में निहित जानकारी को होम पेज ( Home Page ) के नाम से जाना जाता है ।
91. ATM ( Automated Teller Machine ) के आविष्कारक का नाम है – जॉन शेफर्ड बार्नेस ( स्कॉटलैंड , इंग्लैंड ) ।
92. अमेरिका के दो व्यक्तियों – जोएल एन्जेल Joel Engel ) एवं रिचर्ड फ्रकिएल ( Richard Frenkiel ) ने 1971 ई . में मोबाइल फोन सेल फोन का आविष्कार किया ।
93. 1998 ई . में आरंभ गूगल ( Google ) सर्च इंजन के निर्माता लैरी पेज व सरगेई बिन ।
========================